वाराणसी: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 24 दिसंबर, दिन रविवार है. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
यह भी पढ़ें: रामनगर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी करने वाले मास्टरमाइण्ड को उसके साथी के साथ किया गिरफ्तार, चोरी के 09 मोटर साइकिल, 02 एक्टिवा स्कूटी के साथ लगभग 15 लाख का सामान बरामद
मेष राशि – इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन
खुशियों भरा बीतने वाला है. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी करने वाले लोग ऑफिस
में अच्छा कर पाएंगे. मेहनत करने से आज आपके हर प्रयास सफल होंगे. तनाव की स्थिति
उत्पन्न हो सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें. आपका पारिवारिक
माहौल खुशनुमा रहेगा. परिवार के सदस्यों में अपनापन बढ़ेगा.
वृषभ राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन
के मामले में लाभदायक साबित होगा. व्यापार में बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है. धन
संबंधी सभी समस्याएं दूर होंगी. संपत्ति खरीदने के लिए सलाह अवश्य ले. छात्रों के
लिए पढ़ाई से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. व्यापारियों के लिए दिन
अच्छा रहेगा. माता की सेहत का विषय ध्यान रखना होगा.
मिथुन राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सेहत
संबंधित समस्याओं से गिरा रहेगा. पेट संबंधी समस्या हो सकती है, लापरवाही न बरतें. माता-पिता से किसी तरह का किया हुआ वादा पूरा करने का
समय आ गया है. पेट संबंधित समस्या परेशान कर सकती हैं. आज संतान का भरपूर साथ
मिलेगा. आज मन बहुत खुश रहेगा. अपने मित्र से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक
कर्क राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन
ठीक-ठाक बीतेगा. पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. पुरानी यादें ताजा होंगी.
मित्र के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. रिश्तेदार से किसी बात पर मनमुटाव हो सकता
है. मानसिक रूप से परेशान भी हो सकते हैं. ससुराल पक्ष से निराशाजनक सूचना मिल
सकती है.आज मन थोड़ा सा परेशान रह सकता है.
सिंह राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन
अच्छा रहेगा. योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आज बड़ी परेशानी का
सामना करना होगा. हालांकि उपलब्धियों से मन भी प्रसन्न रहेगा. पुराने मित्र के साथ
में अच्छा समय बीतेगा. परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. किसी सीक्रेट एजेंसी में काम करने वालो को सतर्क रहना होगा.
कन्या राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छा
रहेगा. ऑफिस में बड़े अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा. घर का माहौल बहुत अच्छा
रहेगा. मन आर्ट की ओर कर्षित हो सकता है. छात्रों को सफलता की प्राप्ति हो सकती
है. सरकारी योजनाओं का आज पूरा लाभ मिलेगा. माता की सेहत का झ्यान रखें. समाज में
मान सम्मान और प्रतिभा बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: जनपद में 27 दिसंबर से चलेगा ‘बाल स्वास्थ्य पोषण माह’ अभियान
तुला राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा
परेशानियों से भरा होगा. आज जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. धन को किसी सरकारी
योजना में लगाने से आज बचें. नौकरी करने वालों के लिए आज अधिक दबाव भरा दिन हो
सकता है. बड़े कार्यों से न घबराएं. आज व्यापार में सावधानी बरतें. किसी भी कार्य
को जल्दबाजी में न करें.
वृश्चिक राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन
अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य का विशेष का ध्यान रखें. वाहन चलाते समय आपको सावधान रहने
की जरूरत है, चोट लग सकती है. योगासन और मेडिटेशन की मदद
अवश्य लें. सेहत संबंधी परेशानियों को अनदेखा न करें. नौकरी में आपकी योग्यता के
अनुसार काम करने का मौका मिल सकता है.
धनु राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन
आर्थिक दृष्टि से बेहतर रहेगा. ऑफिस में आपकी पदोन्नति हो सकती है. नौकरी के प्रति
ईमानदारी आज काम आ सकती है. पारिवारिक विवादों से दूर रहें. बच्चों के स्वास्थ्य का आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए. आज महिलाओं को नौकरी
में प्रमोशन मिलने वाला है. दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: मातृ, शिशु एवं छोटे बच्चों के पोषण पर हुई प्रशिक्षण कार्यशाला
मकर राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन
स्वास्थ्य के हिसाब से अच्छा नहीं होगा. पेट दर्द या कमर दर्द या सर से जुड़ी
परेशानी हो सकती है. घर में कुछ मामले अचानक आपके सामने आ सकते हैं मां के
स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सुविचारित निर्णय लंबे समय तक प्रभावी रहेंगे. घरेलू
मोर्चे पर रुकी हुई परियोजनाओं को गति और निकटता मिलेगी.
कुंभ राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन
ठीक-ठाक रहेगा. आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सी सावधानी बरते, आपके पेट से संबंधित और कमर से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. इन जातकों का घर का
माहौल खुशनुमा बना रहेगा. अति उत्साही होने से बचें. धैर्य में कमी आ सकती है.
मीन राशि - इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा
बीत सकता है. आज पहले की अपेक्षा अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. आज आप लगभग किसी को
भी अपनी बात से सहमत करा सकते हैं. कुछ समय अकेले बिताएं, यह
आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रॉपर्टी के सौदे आपको लाभ दिलाएंगे. नौकरी करने वाले
लोगों के लिए तरक्की के योग बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के साढ़े आठ लाख मरीज पिछले एक महीने मे दुनिया भर मे पाये गए
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना
की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न
माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित
करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है.
इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक
की ही होगी. पूर्वांचल खबर इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
No comments:
Post a Comment